फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के जनप्रतिनिधियों ने परिषदीय विद्यालय गोद लियें हैं| जिसमे सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक शामिल हैं|
सांसद मुकेश राजपूत ने बढ़पुर का कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने व्लाक बढ़पुर का कंपोजिट विद्यालय अर्रा पहाड़पुर, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने विकास खंड कमालगंज का ईसेपुर नवादा का प्राथमिक विद्यालय, विधायक कायमगंज डॉ० सुरभि गंगवार ने प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर महरोसा, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने विकास खंड राजेपुर के कंपोजिट विद्यालय ईमादपुर सोमवंशी व जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने अपने गाँव कन्या प्राथमिक विद्यालय भूड़ नगरिया गोद लिया है| जिससे अब इन आधा दर्जन विद्यालयों की व्यवस्था के दिन बहुरेंगे| बीएसए लाल जी यादव ने बताया की आधा दर्जन विद्यालय जनप्रतिनिधियों ने गोद लियें हैं|