Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतेज रफ्तार कार चालक ने दारोगा सहित दो को मारी टक्कर

तेज रफ्तार कार चालक ने दारोगा सहित दो को मारी टक्कर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक से आ रहे दारोगा को टक्कर मार दी| इसके बाद अनियंत्रित कार से चालक ने एक और युवक को कुचल कर घायल कर दिया| घायल दारोगा को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल मेन गेट के सामने तिराहे से जिला जेल की तरफ कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात दारोगा राजीव कुमार आ रहे थे| उसी समय जिला जेल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सबार ने दारोगा के टक्कर मार दी| जिससे दारोगा घायल हो गये| कार की टक्कर से पास के ही एक मकान के बाहर लगा गेट भी टूट गया| दारोगा को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया| वहीं चालक ने कार को याकूतगंज मार्ग पर मोड़ दिया| कुछ दूरी पर ग्राम निनौआ के निकट एक युवक को और कुचल दिया| जिससे वह युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया| पुलिस ने कार और चालक दोनों को पकड़ लिया और चौकी ले आयी| उधर उपचार के बाद घायल दारोगा अपने घर अवकाश पर  चले गये| सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज सुहेल खां ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है| तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments