Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्र संसद में विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

छात्र संसद में विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को कायमगंज बाईपास पर स्थित सीपी. इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इसके साथ ही छात्र संसद का आयोजन भी हुआ|
कार्यक्रम का शुभारम्भ अनुश्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया| थार्थ एवं वृंदा सोनी ने नृत्य प्रस्तुत कर समस्त दर्शकों को तालियों की बौछार करने पर मजबूर कर दिया। कक्षा 9 और 10 के छात्रों द्वारा मॉक पार्लियामेंट की सभा बुलाई गई । जिसमे श्रेया यादव स्पीकर, उन्नति सफलता प्रधानमंत्री, अक्षिता रेलवे मंत्री, आंसी तिवारी शिक्षा मंत्री’ कृष्णा शाक्य आईटी मंत्री ,सीरत जेहरा सोवेश मंत्री, नीलाक्षी डिफेंस, शिवांश फाइनेंस, अंशुमन अवस्थी एग्रीकल्चर मंत्री बनाये गये।दूसरी ओर विपक्ष से सानवी एवं कौशिकी ने रेलवे विभाग पर अपने प्रश्न पूछे । मेघा ने शिक्षा, आर्यन ने कृषि, कशिश ने बैंक, सूर्यांश ने महंगाई , अथर्व ने डिजिटल इंडिया , अंश कुमार ने जीएसटी एवं आरुषि ने स्वच्छ भारत अभियान पर अनेकों प्रश्न पूछें और सभी के प्रश्नों का रूलिंग पार्टी के सदस्यों ने सटीक जवाब दिये ।
मुख्य अतिथि व विद्यालय समूह की निर्देशिका महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि जिस देश की संसद में पक्ष और विपक्ष दोनो ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संयमित रूप से सवाल पूछने और उनके जवाब देने का साहस जुटाने लगते हैं तब निश्चय ही वह देश उन्नति की ओर अग्रसर होता चला जाता है।इस दौरान प्रधानाचार्या अनुपमा श्रीवास्तव, उपनिदेशिका अंजू राजे,मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्रा भी रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments