Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफिर टला पीडब्लूडी की भूमि पर अतिक्रमण का चिन्हाकंन

फिर टला पीडब्लूडी की भूमि पर अतिक्रमण का चिन्हाकंन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शुक्रवार को प्रस्तावित कस्बे की पीडब्लूडी की भूमि का चिन्हांकन एक बार फिर टल गया| जिम्मेदार शनिवार को चिन्हाकंन करनें की बात कह रहें है|
दरअसल गुरुवार की एसडीएम पदम सिंह ने थानें में व्यापारियों के साथ बैठक कर कस्बे की पीडब्लूडी की भूमि पर कब्जा कटानें के लिए चिन्हांकन की बात कही थी| जिससे व्यापारियों में इसको लेकर हड़कप मचा रहा| पूरे दिन अतिक्रमण के चिन्हाकंन का इंतजार होता था| लेकिन पूरे दिन में चिन्हांकन नही हो सका| शाम तक जब चिन्हांकन नही हुआ तो व्यापारियों ने राहत की साँस ली| लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अंकित कुमार, लेखपाल श्यामबाबू पीडब्लूडी के कार्यालय राजेपुर पंहुचे| लेकिन चिन्हांकन नही कराया| अवर अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह अतिक्रमण को चिन्हित किया जायेगा |

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments