Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCOURT NEWSअधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुकवार को कलेक्ट्रेट में बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार और शासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली|  प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा|
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पत्र में जिला न्यायालयों में अभ्यास कर रहे अधिवक्ताओं के लिए प्रयोग की गयी भाषा पर बार काउंसिल ने कदी नाराजगी व्यक्त की| बार काउंसिल के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पंहुचे अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में अधिवक्ताओं नें कहा कि शासन का पत्र अधिवक्ताओं से बदले की भावना को दर्शाता है| अधिवक्ताओं पर दुर्भावनापूर्ण ढंग से फर्जी मुकदमे लगाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिवक्ताओं के   स्वाभिमान पर कुठाराघात और न्यायिक प्रक्रिया का अपमान भी है| अधिवक्ताओं ने पत्र से सम्बधित अफसरों पर कार्यवाही और सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने की मांग की गयी| बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्राम सिंह व सचिव संजीव पारिया, राजेन्द्र यादव, राजेश पाठक, पुष्पेन्द्र यादव आदि अधिवक्ता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments