Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनकदी चोरी के आरोप में मारपीट, दो घायल

नकदी चोरी के आरोप में मारपीट, दो घायल

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) घर में रखे नकदी चोरी करनें का आरोप लगानें पर महाभारत हो गयी| मारपीट में दो घायल भी हो गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी किशन पाल  के घर की बैठक में झोले में 15 हजार रूपये रखे थे| जो गायब हो गये|बीते गुरुवार को युवक किशन उनके घर आया और कुछ देर बाद वापस घर लौट गया| जब शिवम घर से गया तो किशन पाल ने घर के तख्त के नीचे रखा थैला देखा जो गायब था| जिसके बाद किशन पाल शिवम के घर गया और अपना थैला वापस करनें को कहा| लेकिन देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी| शुक्रवार को दोनों पक्षों की जबाबी तहरीर पुलिस को  दी| दोपहर बाद दोनों ने फिर एक बार अस्तिनें चढा लीं| जमकर लाठी-डंडे चले| मारपीट में शिवम कुमार व किशन का पुत्र प्रियांशू घायल हो गये| दोनों पक्षों की तरफ से फिर तहरीर दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments