Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकादरी गेट से लकूला तक का अतिक्रमण साफ

कादरी गेट से लकूला तक का अतिक्रमण साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को नगर के कादरीगेट से गिहार बस्ती तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया| जिसमे बहुमंजिला इमारत के साथ ही झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया| कई बार अतिक्रमण कारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में चले अतिक्रमण अभियान में कई जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा| सड़क की जद में आये मकान, दुकान, पटिया, जीनों को तोड़ा गया| अभियान से कई को नुकसान हुआ तो कई का मकान अतिक्रमण हटने से मुख्य मार्ग पर आ गया| जिससे वह खुश नजर आये| वहीं अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्यवाही होगी| डॉ० विपुल अग्रवाल के कादरी गेट पर बने भवन के सामना का अतिक्रमण हटाया गया| नगर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, कोतवाल विनोद शुक्ला, ईओ रविन्द्र कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments