Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजेपुर में पीडब्लूडी की भूमि का अतिक्रमण होगा चिन्हित

राजेपुर में पीडब्लूडी की भूमि का अतिक्रमण होगा चिन्हित

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) राजेपुर कस्बे में भी अतिक्रमण को चिन्हित किये जानें की कार्यवाही शुरू हो गयी है| जिसके चलते एसडीएम ने रूपरेखा पुलिस से मिलकर तय की है|
राजेपुर कस्बे में भी सरकारी भूमि पर काफी जादा अतिक्रमण किया गया है| बीते महीनों में इस भूमि का चिन्हाकंन किया गया था| लेकिन राजनैतिक दबाब के चलते बुलडोजर अतिक्रमण पर नही चल सका| लेकिन इस बार बाबा का बुलडोजर पूरी ताकत के साथ फिर बैक मारनें की तैयारी में है| गुरुवार को उप जिलाधिकारी पदम सिंह ने अमृतपुर व्यापार मंडल व व्यापारियों के साथ थानें में बैठक की और उनकी भूमि की सीमा भी बता दी| एसडीएम ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी व राजस्व टीम कस्बा चौराहा से कस्बा बाजार तक नक्शे के आधार पर जमीन को चिन्हित किया जायेगा| चिन्हित करने को 3 दिन का समय भी दिया जायेगा|  तत्काल रुप से अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो सोमवार को बुलडोजर चलेगा| व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि भी रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments