Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रीशा हत्याकांड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ग्रीशा हत्याकांड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सोमवार की रात सड़क पर महिला ग्रीशा की हत्या  कर शव सड़क पर फेंक दिया गया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
जनपद हरदोई के लोनार मतीपुर निवासी हर्ष बर्धन सिंह ने मुकदमा राजेपुर थानें  में दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उसके बड़े भाई अरबिंद सिंह की पुत्रबधू ग्रीशा देवी पत्नी स्वर्गीय रनदीप सिंह बीते 15 मई को 11:30 बजे दोपहर घर से गंगा नहानें की कहकर पांचाल घाट के लिए निकली थी| जब ग्रीशा घर नही पंहुची तो परिजनों ने तलाश शुरू की| 17 मई को सूचना मिली की उसकी हत्या कर शव राजेपुर के शेराखार में सड़क पर डाल दिया गया है| पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments