Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअनिल चौबे अमृतपुर थानाध्यक्ष, 21 उपनिरीक्षक इधर से उधर

अनिल चौबे अमृतपुर थानाध्यक्ष, 21 उपनिरीक्षक इधर से उधर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बीती रात बड़े पैमानें  में उपनिरीक्षक इधर से उधर कर दिये| वहीं तीन निरीक्षक भी हटाये गये है| जिसमे दोहरे हत्याकांड के बाद से खाली चले रहे अमृतपुर थानाध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार चौबे की तैनाती की है|
शहर की रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद को निरीक्षक अपराध थाना मोहम्मदाबाद बनाया गया है| जहानगंज के दारोगा रमेश यादव सिविल लाइन फतेहगढ़ का चौकी प्रभारी बनाया गया है| सिविल लाइन फतेहगढ़ चौकी प्रभारी आनंद शर्मा को कमालगंज की खुदागंज चौकी का प्रभारी, निरी क्षक अपराध दिवाकर प्रसाद सरोज की वीआईपी सेल में तैनाती की गयी है| चुनाव सेल से दारोगा जुगल किशोर पाल को रेलवे रोड़ चौकी का प्रभारी बनाया है| चुनाव सेल से ही दारोगा प्रताप सिंह को फतेहगढ़ की कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है| फतेहगढ़ की सराह चौकी प्रभारी मोहन सिंह को घुमना चौकी प्रभारी, घुमना चौकी प्रभारी कृष्ण नारायण यादव को थाना जहानगंज भेजा गया है| कमालगंज की खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार को शमसाबाद की फैजबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है|कंपिल के सिवारा चौकी के प्रभारी प्रशांत कुमार को याकूतगंज चौकी का का प्रभारी बनाया गया है| शमसाबाद की फैजबाज चौकी प्रभारी दीपक सिंह को नवाबगंज के बबना चौकी का प्रभारी बनाया गया है| कमालगंज थानें के दारोगा अमित यादव को लाइन हाजिर किया गया है | बबना चौकी के प्रभारी दारोगा सरताज को आईटीआई चौकी का प्रभारी बनाया है| याकूतगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार को प्रभारी रिपोर्टिग चौकी अमृतपुर का प्रभारी बनाया है| थाना मऊदरवाजा से दारोगा रामसेवक वर्मा को लाइन हाजिर किया गया है| मऊदरवाजा थानें के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीओम त्रिपाठी को प्रभारी चौकी सिवारा बनाया गया है| कोतवाली मोहम्मदाबाद से हेमंत कुमार प्रभारी सरह चौकी बनाया गया| नवाबगंज में तैनात दारोगा रामस्वरूप गंगवार को थाना अमृतपुर भेजा गया है| अमृतपुर से दारोगा ओमपाल सिंह को नवाबगंज भेजा गया है| मेरापुर की अचरा चौकी प्रभारी शंकरानंद लाइन हाजिर किये गये| शहर कोतवाली की आईटीआई चौकी प्रभारी विश्वनाथ आर्य को अचरा मेरापुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है| चुनाव सेल प्रभारी अनिल कुमार चौबे को अमृतपुर थानें का थानाध्यक्ष बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments