Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र को दबंगों ने बेल्टों से पीटा, वीडियो वायरल

छात्र को दबंगों ने बेल्टों से पीटा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) छात्र को दबंगों ने बेल्टों से पीटा| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| किसी ने बेल्टो से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| पुलिस को छात्र की तरफ से तहरीर दी गयी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढिलाबल निवासी अबरार उर्फ मोनू का पुत्र अरदीन इंटर का छात्र है| जो की एक बीजेपी नेता के विद्यालय में पढ़ता है| अबरार ने बताया की उन्होंने पुत्र को बिजली मिस्त्री को देनें के लिए 8400 रूपये दिये थे| जिसे लेकर वह गया था| आवास विकास माया अस्पताल के सामने वह आईसक्रीमखा रहा था| उसी दौरान तीन युवक आये और उन्हें घूरनें का आरोप लगाकर बेहरहमी से बेल्टों से पीटने लगे| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| जिसमे आरोपी बेल्टों से पीटते दिख रहें है| घटना के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गये| अरदीन ने दबंगों द्वारा 8400 रूपये व मोंबाइल भी लूट लेनें का आरोप भी लगायी| पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की| कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया की लूट नही हुई है| मारपीट हुई है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments