Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर राख

शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर राख

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन घरों की झोपड़ी में आग लग गयी| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर नगला जोगी निवासी ममता पत्नी संतोष के नाम बिजली का कनेक्शन है| बीती रात लगभग 1 बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे ममता की 2 हजार की नकदी व घरेलू सामान जल गया| आग नें भूपेंद्र पुत्र मनोहर नाथ की नकदी लगभग 2 हजार व झोपड़ी को भी जद में ले लिया| उसकी भी जेबरात व अन्य कीमती सामान राख हो गया| लक्ष्मी पत्नी नरेश कुमार की झोंपड़ी भी जलकर राख हो गयी| ग्रामीण सर्वेश नें आग लगनें पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद डायल 112 व चौकी इंचार्ज मदनपुर अशोक कुमार मौके पर पंहुचे| दमकल को भी मौके पर बुलाया गया| जिसके बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments