Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeCRIMEलाल दरवाजे से कादरी गेट की तरफ चला बुलडोजर

लाल दरवाजे से कादरी गेट की तरफ चला बुलडोजर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को अतिक्रमण अभियान शहर में फिर दाखिल हुआ| लाल दरवाजे से लेकर कादरी गेट तक अतिक्रमण अभियान चला| जिसमे कई जगह प्रशासन को तीखी नोकझोंक का सामना करना पड़ा| लेकिन जो बुलडोजर के सामने नतमस्तक नही हुआ उसके अतिक्रमण को कुछ देर में ही जमीन से मिला दिया गया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में बुलडोजर अभियान लाल दरवाजे से शुरू हुआ| सड़क किनारे बने मधुबन होटल की दीवार तोड़ने पर उसके मालिक सुरेन्द्र यादव की पालिका कर्मी आरके चतुर्वेदी से तीखी नोकझोंक हो गयी| सुरेन्द्र यादव ने सभी को कोर्ट में खीचनें की धमकी दी| लेकिन तब तक बुलडोजर नें अपना काम कर लिया| वहीं प्लाई विक्रेता विजय मिश्रा की तीन मंजिल भवन पूरा ही अतिक्रमण की जद में आ गया| उन्हें 24 घंटे का समय अतिक्रमण हटानें के लिए दिया गया| इसके साथ ही उनका नक्शा दिखानें को कहा| सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कहा कि यदि नक्शा नही दिखा पाये तो तोड़नें का खर्चा भी उन्हें से पालिका लेगी| इंद्रभान कबाड़ी की दुकान भी चूना डाला गया| रामबाबू प्लाई विक्रेता की दुकान के भीतर तीन मीटर फीता चला गया| उन्हें भी दुकान गिरानें को कहा गया| लटूरी सिंह की दो दुकानें भी अतिक्रमण की जद में आ गयी जिन्हें तोड़ दिया गया| जिनकी दुकानों या मकान में चूना डाला गया है उन्हें मंगलवार तक अतिक्रमण तोड़ लेनें की मोहलत दी गयी है| नगर मजिस्ट्रेट नें कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय को निर्देश दिये की वह लाल दरवाजे पर गंगा पार जानें वाले टैम्पों खड़े ना होनें दें| उनका अड्डा लाल दरवाजा-कादरी गेट मार्ग पर पुलिया के निकट बनायें|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments