Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक सबार दम्पत्ति को बुलेरो ने कुचला, पति की मौत

बाइक सबार दम्पत्ति को बुलेरो ने कुचला, पति की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात बाइक से जा रहे दम्पति व मासूम बच्ची को तेज रफ्तार बुलेरो ने कुचल दिया| जिससे बाइक सबार युवक की मौत हो गयी| जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गयी| पुलिस ने कार को कब्जे में ले  लिया|
थाना क्षेत्र के रजीपुर निवासी चाँद मियां उर्फ चंदू अपनी पत्नी शहनाज और 2 वर्षीय बेटी अलसीफा के साथ कन्नौज गुरसहायगंज मिरगाँव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होंने गये थे| बीती रात लगभग 10:30 बजे वह बाइक से वापस लौट रहे थे| तभी खुदागंज गांव के निकट बोलोरो सवार ने तेजी व  लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे कि चांद मियां उर्फ चंदू की मौत हो गई उसकी पत्नी शहनाज बेगम व दो वर्ष की बच्च अलसीफा गंभीर रूप से घायल हैं चांदमिया उर्फ चंदू की 5 पुत्रियां हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments