Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTगंगा में चार दोस्त डूबे, दो की मौत

गंगा में चार दोस्त डूबे, दो की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सोमवार सुबह गंगा नहानें आये चार दोस्त अचानक गहरे पानी में डूब गये| जिसमे से दो को एक नाव चालक ने सकुशल बचा लिया| जबकि दो के शव बरामद किये गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम मनफूल नगला निवासी सचिन, सनी व 14 वर्षीय मनीष पुत्र ग्रीश व गढिया अखमेलपुर निवासी 19 वर्षीय शिवम पुत्र राजेन्द्र राठौर गुरु पूर्णिमा पर श्रंगीरामपुर घाट पर गंगा नहानें गये थे| गंगा नहानें के दौरान चारों दोस्त गंगा में डूबनें लगे| उन्हें डूबता देख उधर से आ रहे नाव चालक साजिद निवासी आजाद नगर भटपुरा ने सचिन व सनी को सकुशल निकल लिया| जबकि मनीष व शिवम की डूबनें से मौत हो गयी| सूचना मिलने पर कोहराम मच गया| खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार व थानाध्यक्ष अमर पाल मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकलवाया| मनीष कक्षा 8 का छात्र था| वह सरस्वती विद्या मन्दिर रजीपुर में कक्षा 8 का छात्र था| मृतक मनीष की माँ मिथिलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक शिवम ने इंटर की परीक्षा दी थी| परिजनों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments