Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा नेता के कोल्ड की दीवार पर चला बुलडोजर

भाजपा नेता के कोल्ड की दीवार पर चला बुलडोजर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव अपने पूरे लाव लस्कर के साथ पंहुची| जिसके बाद रखा तिराहे से भाजपा नेता के काश्तकार कोल्ड तक चला बुलडोजर ने अतिक्रमण को जमीडोज किया गया|
दरअसल रखा तिराहे पर गुरुवार को बुलडोजर चला था| लेकिन समय अधिक हो जानें के चलते अभियान बंद कर दिया गया था| लेकिन शुक्रवार व शनिवार पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आनें से जिला प्रशासन उधर लग गया था| जिस कारण अतिक्रमण नही हट सका| सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट नें तीन जेसीबी रखा तिराहे पर अतिक्रमण हटानें में लगा दीं| रखा इस्कूल के सामने अतिक्रमण में बने अधिकतर मकानों के अगले हिस्से पर जेसीबी चली| जिससे अफरा-तफरी मची रही| जैसे-जैसे धुप तेज हो रही थी तापमान बढ़ रहा था| बुलडोजर अतिक्रमण को जमीन से मिलाता चला जा रहा था| रखा तिराहे से अतिक्रमण हटाता हुआ बुलडोजर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक व (परिवहन ठेकेदार) यशपाल यादव के काश्तकार कोल्ड पर पंहुचा| नगर मजिस्ट्रेट का इशारा मिलते ही बुलडोजर ने कोल्ड की दीवार गिरा दी| कुछ देर बाद यशपाल यादव व उनके पिता देवेन्द्र सिंह यादव (डीएस) मौके पर अभिलेख लेकर आये| उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से किसी की फोन पर बात करानें को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया| उन्होने लेखपाल से पैमाइश करायी तो कोल्ड की दीवार बीच सड़क से 6.5 मीटर थी जबकि दीवार के भीतर 5.5 मीटर सड़क की पैमाइश में जमीन थी| कोल्ड के पास बीच सड़क से 12 फूट एक तरफ सड़क की जगह निकली| जबकि कोल्ड की दुकानों की तरफ सड़क 10 मीटर निकली| नगर मजिस्ट्रेट नें दुकानों पर भी उन्होंने आपत्ति जाहिर की| उन्होंने कोल्ड की दीवार तोड़ने के बाद यशपाल यादव से कहा की वह अपने कालेज के बाहरी हिस्से की माप करा लें| नही तो वह भी जद में जायेगा| इसके साथ ही यशपाल यादव से अपने अभिलेखों सहित कार्यालय आकर मिलने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की वह पहले जाँच करेंगी| यदि भूमि सड़क या नगर पालिका में आ रही है तो उसे कब्जे में लिया जायेगा|
कोल्ड में मिला चार बीघा बंजर भूमि पर कब्जा
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया की कोल्ड के भीतर चार बीघ बंजर भूमि निकली है| जिसकी जाँच करायी जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
मंगलवार को जेएनबी रोड़ पर गरजेगा बुलडोजर
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की मंगलवार को जेएनबी रोड़ पर अतिक्रमण हटाया जायेगा| सड़क की पैमाइश कराकर जो भी जद में आयेगा उस अतिक्रमण को तोड़ा जायेगा|
ईओ रविन्द्र कुमार, कोतवाल जेपी पाल आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments