Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाबालिक छात्रा को गायब करनें में भाई-बहन सहित 5 पर मुकदमा

नाबालिक छात्रा को गायब करनें में भाई-बहन सहित 5 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किशोरी को बिना मर्जी के अपने साथ ले जानें के मामले में पुलिस ने भाई-बहनों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्रानगंज निवासी गायब किशोरी के पिता ने तौफीक,शफीक पुत्र सकील, सकिल पुत्र मुरादली, मुस्कान उर्फ आसिया पुत्री सकील, तिलकिस पत्नी सकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे कहा है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री जीजीआईसी में पढ़ती थी| साथ में ही आरोपित मुस्कान उर्फ आसिया निवासी ग्वालटोली भी पढ़ रही थी| दोनों में मित्रता हो गयी| इसके साथ ही मुस्कान के भाई तौफिक से भी किशोरी की पहचान हो गयी | आरोप है की 10 मई को मुस्कान का भाई तौफीक छात्रा को भगा ले गया| गायब छात्रा के साथ लवजिहाद या हत्या होनें की आशंका व्यक्त की है| पुलिस ने धारा 366, 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments