Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली विभाग का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

बिजली विभाग का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लाइन मैंन की करंट लगनें  से मौत के मामले में अभी तक मृतक के परिजनों को मुआबजा नही मिला| जिससे आक्रोशित सेवा फर्रुखाबाद के पदाधिकारियों ने 10 लाख मुआबजे को मांग को लेकर बिजली विभाग का पुतला फूंक दिया|  थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर निवासी लाइनमैन सलमान की हाईटेंशन लाइन से झुलस जानें के बाद लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गयी| इसके बाद भी परिजनों को मुआबजा नही दिया गया| सेवा फर्रुखाबाद के प्रमुख फरियाब खान ने टाउन हाल तिराहे पर बिजली विभाग का पुतला फूंक दिया| फरियाब खान ने कहा की वह इससे पूर्व जिलाधिकारी से भी मुआबजे की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके है| लेकिन अभी तक मृतक लाइन मैंन के परिजनों को मुआबजा नही मिला| मृतक के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नही है| लिहाजा उन्हें मुआबजा मिलना चाहिए | इस दौरान अमन, फरीद खान, मोहम्मद मेराजुद्दीन, मो. तालिब, शोएब खान आदि रहे|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments