Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजयुमो के जिला मंत्री की सिपाही से हाथापाई

भाजयुमो के जिला मंत्री की सिपाही से हाथापाई

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ममेरे भाई की पैरवी में पंहुचे भाजयुमो जिला मंत्री की सिपाही से हाथापाई हो गयी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपित का छेड़छाड़ व पास्सो एक्ट में चालान कर दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नरकसा निवासी अंकित उर्फ श्यामू मिश्रा राजेपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है| उसका कादरी गेट निवासी एक युवक से लेने-देन का विवाद चल रहा है| उसी युवक की नाबालिक 13 वर्षीय पुत्री ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया की अंकित उर्फ श्यामू ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी| तहरीर आनें के बाद चौकी के कांस्टेबल शिवाकान्त तिवारी ने फोन पर श्यामू से बात की| फोन पर बात करने के दौरान हो सिपाही व श्यामू का विवाद हो गया| विवाद होनें के बाद पुलिस श्यामू को लेकर चौकी का गयी|
ममेरे भाई के पकड़ने की सूचना परभाजयुमो जिला मंत्री अंकित तिवारी अपने समर्थकों के साथ चौकी कादरी गेट आ धमके और श्यामू को छोड़ने की बात कही| अंकित का आरोप था कि पुलिस ने श्यामू को चौकी के भीतर बंद करके मारपीट की है| इसके साथ ही किशोरी के पिता से धोखे से छेड़छाड़ की तहरीर पर हस्ताक्षर करा लिए | देखते देखते भाजयुमो जिला मंत्री की सिपाही शिवाकान्त से हाथापाई हो गयी| जब हंगामा बढ़ा तो श्यामू को पुलिस कोतवाली ले आयी| जिसके बाद भाजपा नेताओं के साथ अंकित भी कोतवाली आ गये| कोतवाली में भी हंगामा किया| हंगामे की सूचना | पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला भी आ गये| उनके सामने भी सिपाही व भाजयुमो जिला मंत्री की खीचतान हुई|
कोतवाल विनोद कुमार शुक्ल ने श्यामू मिश्रा के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट की एफआईआर दर्ज कर चालान किया गया था। कोर्ट  के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments