Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसाले की शादी में शामिल होनें जा रहे बहनोई की ट्रक से...

साले की शादी में शामिल होनें जा रहे बहनोई की ट्रक से कुचल कर मौत, दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) साले के विवाह समारोह में शामिल होनें जा रहे बाइक सबार बहनोई की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी| जबकि बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये|
जनपद हरदोई के पाली ग्राम खमरिया निवासी जनवेद पुत्र रामदास अपने रिश्तेदार वीरेंद्र पुत्र मुन्नू व विनोद पुत्र छोटेलाल गांव भरतरी फर्रुखाबाद के साथ अमृतपुर बाइक से जा रहे थे| अमृतपुर के कुमरौर निवासी जनवेद के साले देशराज की बरात शनिवार शाम को हरपालपुर हरदोई जानी थी| थाना अमृतपुर के गाँव परमापुर के निकट जरीयनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सबारों को कुहचल दिया| जिससे जनवेद की मौके पर ही मौत हो गयी| मौके पर पंहुची डायल 112 ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments