Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने खोये हुए 13 हजार रूपये व कागजात लौटाये

पुलिस ने खोये हुए 13 हजार रूपये व कागजात लौटाये

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात पुलिस ने खोये हुए 13 हजार रूपये और अभिलेख बरामद कर वह पीड़ित को लौटा दिये| जिससे उसके चेहरे पर खुशी झलकती नजर आयी|
जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज देवीपुर निवासी सत्यदेव द्विवेदी किसी काम से आकर जलालाबाद से आकर वापस जा रहे थे| ठिगरी गांव के निकट ही उनकी बैग में रखे अभिलेख व 13 हजार रुपये सड़क किनारे गिर गये| काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला| उधर राजेपुर के दो युवकों को रूपये पड़े मिले| उन्होंने थाना पुलिस को रूपये और अभिलेख सौंप दिये| इसके बाद थाना पुलिस ने सत्यदेव को सूचना दी|सत्यदेव थानें आ गये| थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व दारोगा जितेन्द्र चौधरी नें उन्हें रूपये व अभिलेख सौंप दिये|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments