Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेबर से फर्रुखाबाद मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश

बेबर से फर्रुखाबाद मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को शाम लोक निर्माण विभाग मंत्री व प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मंत्री ने नवनिर्मित पीएचसी की गुणवत्ता की जाँच डीएम से कराने के निर्देश दिये|
मंत्री ने विद्युत उपकेन्द्र निसाई का जून माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में गंगा एवं रामगंगा नदी की तीन बाढ़ नियंत्रण परियोजना का निर्माण कराया गया है। सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि कल्लू नगला, तीसराम की मड़ैया,कटरी गंगपुर, लेनगाँव में कटान की रोकथाम के लिए कार्य नही हुआ है। उसके लिए प्रस्ताव भी दिए गए पर उस पर काम नही हुआ। मंत्री ने अधिशासी अभियंता सिचाई को गाँवों को प्रस्ताव में शामिल करते हुए अन्य ऐसे ग्राम जो कि बाढ़ से अधिक प्रभावित होते है उनका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। पीएचसी रमन्नागुलजार बाग जल्द में ही हैंडओवर हुई है, अभी स्टाफ नियुक्त नही हुआ है।  विधायक कायमगंज डॉ० सुरभि गंगवार ने बताया कि सीएचसी-पीएचसी में चिकित्सक की काफी कमी है। जो नियुक्त हैं वह अनुपस्थित रहते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चन्द्रा ने बताया कि अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। मंत्री ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य की बिंदुवार लिखित में रिपोर्ट बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनपद की समस्या में मंत्री  को अवगत कराया गया कि जनपद किसी फोरलेन मार्ग से नही जुड़ा हुआ है। डॉक्टरों-मैनपावर की काफी कमी है। मंत्री ने अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे को जनपद फर्रुखाबाद को फोरलेन आस-पास के हाइवे से जोड़ने के लिए दो-तीन प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य  ने बताया गया कि जो रोड खराब है उस पर चलने लायक बनाने के लिए 73 लाख स्वीकृत हुआ । कोई खाश कार्य नहीं हुआ है। मंत्री ने अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे को तत्काल बेबर से फर्रुखाबाद तक के मार्ग की मरम्मत कराने हेतु तत्काल बजट की मांग कर पैचवर्क का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। जनपद की समस्या में बताया गया कि जनपद में कोई मेडिकल कॉलेज व कोई उच्चीकृत अस्पताल नही है। मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनवाकर भेजने के निर्देश दिए। मोहम्दाबाद हवाई पट्टी का उच्चीकरण एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर भेजने के निर्देश दिये। जनपद में विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजानें को कहा। जनपद में बने संग्रहालय का सौदर्यीकरण कराने हेतु प्रस्ताव भेजा जाये। जिलाधिकारी को नवनिर्मित पीएचसी रमन्नागुलजारबाग के निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए। नव निर्माणाधीन मल्टीपरपज हाल मुड़गांव मोहम्मदाबाद को हैंडओवर कराने के साथ-साथ कोच की तैनाती करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि  निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता चेक करें। पेयजल योजना के निर्माण कार्य मे 07 साल जो गैफ हुआ है उसकी पूरी जांच कराए जिलाधिकारी, बिलम्ब होने का क्या कारण है और उसके लिए कौन जिम्मेदार है। पेयजल योजनाओं की काफी शिकायत मिल रही है। मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को तीन दिन फर्रुखाबाद में ही प्रवास कर कार्य करने के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों ने बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां तो बनी हुई है पर टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रामीण को तत्काल ग्रामीण क्षेत्र में बनी टंकियों से सप्लाई ठीक कराकर  जनप्रतिनिधियों को निरीक्षण कराने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments