Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSमदरसा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 4409 छात्र

मदरसा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 4409 छात्र

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षायें  शनिवार से शुरू हो रही हैं, जो 14 मई से 23 मई तक संपन्न होंगी| जिसमें जनपद फर्रुखाबाद के 4409 छात्र परीक्षा में हिस्सा लेंगे|  जिसमें 3157 मुंशी-मौलवी व 1253 आलिम, कामिल व फाजिल के छात्र परीक्षा में बैठेंगे। जिले में परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं| जिसमें 7 परीक्षा केंद्र कमालगंज ब्लॉक में है| एक परीक्षा केंद्र शहर फर्रुखाबाद व एक कायमगंज में बनाया गया है| परीक्षाएं दो पालियों में सम्पन्न करायी जायेंगी, सुबह पाली 8 बजे से 11 बजे तक व शाम पाली 2 बजे से 5 बजे तक होंगी। कमालगंज ब्लाक में मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दो इंटर कॉलेज भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं| जिसमें कमालगंज का मौलाना आजाद इंटर कॉलेज व  जरारी का मेहंदी हसन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं| मदरसा बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सबसे अधिक संख्या कमालगंज ब्लॉक में है और इसलिए सबसे अधिक परीक्षा केंद्र भी कमालगंज ब्लाक में बनाए गये। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी आधुनिकीकरण अध्यापकों को दी गई है| परीक्षा केंद्र पर केन्द्र व्यवस्थापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बनाया गया व‌ सहायक केंद्र व्यवस्थापक एडीड मदरसा के अध्यापक को बनाया गया है। परीक्षा केंद्र के लिए 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं जिसमें कायमगंज एसडीएम व एसडीएम सदर को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया कर परीक्षाओं को शांति पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments