Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व जिला पंचायत सदस्य पर जान लेवा फायरिंग

पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर जान लेवा फायरिंग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विवाद समारोह में शामिल होनें आये पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर जान लेवा फायरिंग कर दी गयी| जिसमे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित दो के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गयी है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ईसेपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदित्य सिंह राठौर उर्फ एके वर्तमान में फतेहगढ़ के लोको रोड़ पर रह रहें है| आदित्य ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है की वह फतेहगढ़ के मसेनी स्थित जीआरडी गेस्ट हॉउस में एक विवाह समारोह में शामिल होनें आये थे| उसी दौरान वह नेकपुर पुल पर आये तो वहां पहले से मौजूद नगला दीना निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील राठौर और आवास विकास कालोनी निवासी सोनू सोलंकी गाली-गलौज करनें लगे| जब मना किया तो मारपीट भी शुरू कर दी| सुनील ने कहा निकाल पिस्टल और गोली मार दे| सोनू ने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली चला दी| गोली चलने से भगदड़ मच गयी| आरोपी जान से मरनें की धमकी देकर फरार हो गये| एके ने कोतवाली प्रभारी को फोन पर सूचना दी| कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज की गयी है| जांच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments