Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला के खाते से 30 हजार पार

महिला के खाते से 30 हजार पार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) महिला के खाते से बिना किसी सूचना के 30 हजार रूपये निकाल लिये गये| महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी रंजना पत्नी कुलदीप सिंह ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी| जिसमे कहा कि उसका खाता आईडीबीआई बैंक सकवाई शाखा में है| 21 अप्रैल को उसके खाते से 10 हजार, 20 हजार दो किश्तों में कुल मिलाकर 30 हजार रूपये निकल गये| उसे ना ही कोई सूचना दी गयी और ना ही उसके पास कोई मैसेज भी नही आया| पुलिमुकदमा पंजीकृत कर जाँच दारोगा शिशुपाल सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments