Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला जेल चौराहे से रखा तिराहे तक गरजा बुलडोजर

जिला जेल चौराहे से रखा तिराहे तक गरजा बुलडोजर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिला जेल चौराहे से रखा तिराहे तक कई मकान और दुकानें अतिक्रमण की जद में आ गये| जिन्हें ध्वस्त किया गया| बुलडोजर देखकर अतिक्रमण कारियों में दहशत नजर आयी|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में जिला जेल चौराहे से अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया था| सड़क के दोनों तरफ किये गये अतिक्रमण को जमीदोज किया गया| सर्वाधिक अतिक्रमण रखा तिराहे पर मिला| रखा तिराहे पर नायब तहसीलदार से सेवानिवृत रविन्द्र कुमार यादव की दुकान व आवास अतिक्रमण की जद में आ गये| जिस पर बुलडोजर चल गया| भवन मालिक ने सिटी मजिस्ट्रेट से कुछ समय देनें के लिए कहा| लेंकिन उन्होंने मना कर दिया| नगर मजिस्ट्रेट ने कहा की जल्द भवन खाली कर दें | जिसके बाद दो बुलडोजर भवन को ध्वस्त करनें में लग गये| देखते ही देखते भवन का एक बड़ा हिस्सा जमीदोज कर दिया गया|  ईओ रविन्द्र कुमार, कोतवाल जेपी पाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments