Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरंगदारी और जान से मारने के प्रयास में पांच के खिलाफ वाद

रंगदारी और जान से मारने के प्रयास में पांच के खिलाफ वाद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक से रंगदारी की मांग करनें और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करनें में मामले में पांच के खिलाफ वाद दायर किया गया है|
नेकपुर चौरासी निवासी प्रिंस कटियार ने अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से वाद दायर किया| जिसमे कहा की उसने पूजा उर्फ नेहा के साथ प्रेम विवाह किया था| लेकिन विवाह के बाद से उसकी पत्नी व उसके भाईयों नें 6 लाख रूपये बसूल कर चुके है| 4 जुलाई 20 21 को उसकी माँ सुशीला देवी को घर प्रिंस की पत्नी पूजा ने घर से निकाल दिया| प्रिंस ने कहा की पत्नी के भय से वह भी घर छोड़कर चला गया| प्रिंस ने कहा की 28 जुलाई 2021 को पंचायत की कहकर उसकी पत्नी पूजा नेकपुर चौरासी के मकान पर बुलवाया| जहाँ पहले से ही दीपक वर्मा, निशु वर्मा पुत्र गया प्रसाद व गया प्रसाद की पत्नी सुशीला मौजूद थे| उसी समय आशू पाल व संजीब कुमार भी आ गये| दीपक वर्मा ने व्यापार के लिए रंगदारी में 5 लाख रूपये की मांग की| जब रूपये ना होनें की बात कही तो प्रिंस का आरोप है की सभी ने गाली-गलौज कर दी| जब मना किया तो दीपक, निशु व सुशीला ने पैर पकड़ लिए और पत्नी पूजा ने गला दबाकर जान से मारनें का प्रयास किया| चीख पुकार पर आशू व संजीब कुमार ने उसे बचाया| आरोपी 5 लाख की रंगदारी नही दी तो जान से मार देंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments