फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दो मासूम छात्रों के स्कूल की यातायात व्यवस्था के लिए यातायात प्रभारी ने जिम्मा लिया है| वह दोनों छात्रों के एक साल के स्कूल के वाहन का किराया वहन करेंगे|
दरअसल लाल दरबाजे पर यातायात प्रभारी रजनेश कुमार खड़े थे| उसी दौरान शहर के आईटीआई चौराहे के निकट स्कूल से गंगानगर निवासी दो मासूम छात्र स्कूल से साइकिल पर सबार होकर आ रहे थे| अचानक वह गिर गये| उन्हें टीएसआई ने देखकर उठाया और उसके बाद जानकारी ली| दो मासूम छात्र भाईयों ने उन्हें बताया की पिता की मौत हो चुकी है| जबकि उनके मामा ने उन्हें यह साइकिल दी है| जिस पर टीएसआई ने कहा स्कूल की बस से क्यों नही जाते| तो छात्रों ने कहा की उनके पास पैसे नही है| उनके परिजनों से फोन पर बात करनें के बाद यातायात प्रभारी ने दोनों मासूम भाईयों की एक साल की स्कूल के यातायात की फीस जमा करनें का प्रण लिया | उनके इस कार्य की सभी नें सराहना की|
अच्छी मिशाल: ट्राफिक इंचार्ज भरेंगे दो मासूमों छात्रों की यातायात फीस
RELATED ARTICLES