फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नियमों को ताक पर रख नगर में फर्राटा भर रहे एलपीजी टैम्पों पर यातायात पुलिस का गैस कटर चला| उनके पीछे लगायी गयी अतिरिक्त सीट हटायी गयी|
दरअसल विगत दिनों कासगंज में कार और टैम्पों की भिंडत हुई थी| जिसमे कायमगंज के 10 लोगों की मौत हो गयी थी| लिहाजा घटना के कई दिनों बाद यातायात पुलिस हरकत में आयी और यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने ओवरलोड चल रहे लगभग एक दर्जन एलपीजी टैम्पों की पीछे लगायीं गयी अबैध सीटों को हटवाया गया| जिनकी सीटें नही खुल सकी उन्हें गैस कटर से कटवाया गया|
यातायात प्रभारी ने बताया की अभियान चलता रहा हैं| नियम विरुद्ध किसी को भी नही चलने दिया जायेगा|
ट्राफिक पुलिस ने हटवायी एलपीजी टैम्पों के पीछे की सीटें
RELATED ARTICLES