फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दो दिन पूर्व बारात में खाना बनानें के लिए गये हलवाई की मौत अचानक पेट दर्द होनें के बाद हो गयी| पुलिस ने जाँच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण पता नही चल सका| बिसरा सुरक्षित किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर निवासी राजवीर पुत्र गोपाल बीते दो दिन पूर्व आसमपुर निवासी सत्यपाल की बहन के विवाह समारोह में पकवान बनाने के लिए गया था| बारात में डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद भी हुआ था| सुबह पांच बजे राजवीर अपने पेट में दर्द होनें की भतीजे विकास से कहकर निकल आया| कुछ देर बाद सूचना आयी की हलवाई राजवीर की अचानक गिरकर मौत हो गयी| गाँव से 100 मीटर दूर खेत में उसका शव पड़ा मिला| जानकारी मिलने पर मां मीरा देवी व पत्नी रीना देवी मौके पर पंहुची| उनका रो-रो कर बुरा मृतक राजवीर के दो पुत्र 6 वर्षीय देव, 4 वर्षीय अर्पित है| मृतक राजवीर पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था| सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा, कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुरजीत यादव,हल्का इंचार्ज अमित मौके पर आ गये| पुलिस ने छानबीन की| पंचनामा दारोगा अमित ने भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया| पोस्टमार्टम डॉ० विजय अनुरागी ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौत का कारण साफ ना होनें और जहरीला पदार्थ की आशंका में बिसरा सुरक्षित किया गया|
पोस्टमार्टम में भी नही खुला हलवाई की मौत का राज
RELATED ARTICLES