Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध मिट्टी खनन में एक जेसीबी, तीन डंपर व एक ट्रैक्टर सीज

अबैध मिट्टी खनन में एक जेसीबी, तीन डंपर व एक ट्रैक्टर सीज

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जिलाधिकारी के सख्त रुख के बाद एसडीएम ने बीती रात एक जेसीबी, तीन डम्पर व एक ट्रैक्टर को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया| जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप है|
दरसल बीती देर रात डीएम को सूचना मिली की कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनापुर मजरा श्रीनगर में अबैध खनन हो रहा है| डीएम के निर्देश पर अपर एसडीएम संजय कुमार सिंह लगभग 2 बजे मौके पर पंहुचे| उन्हें मौके पर खनन होता मिला| जिसके बाद खनन कर रहे एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर एवं तीन मिट्टी से भरे हुए डम्पर पकड़ लिये| जिन्हें सीज कर दिया गया| डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया की जनपद में निरंतर अवैध खनन को लेकर अभियान जारी रहेगा। अवैध खनन की सूचना मिलने पर खनन माफियाओं पर   कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments