Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्र की सोतानाला में डूबने से मौत

छात्र की सोतानाला में डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोतानाला के निकट शौच करनें गये छात्र का पैर फिसलने से वह डूब गया| जिससे उसकी मौत हो गयी| ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम फखरपुर निवासी 15 वर्षीय सुभाष पुत्र जोगराज सुबह लगभग 10:45 बजे घर के निकट ही सोतानाला में शौच करने के लिए गया था अचानक पैर फिसल जाने से छात्र गहरे पानी में चला गया| जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी| छात्र के डूबने की खबर पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये|  उपजिलाधिकारी पदम सिंह, लेखपाल वरुण, प्रधान शिवदत्त तिवारी मौके पर पहुंचे| ग्रामीणों की सहायता से छात्र के शव को पानी के बाहर निकाला गया|मृतक सुभाष पांच भाइयों में सबसे छोटा था| मृतक कक्षा आठ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का छात्र था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments