Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पों पलटनें से बालक की मौत, कई घायल

टैम्पों पलटनें से बालक की मौत, कई घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नाना-नानी के साथ दाबत खानें गया बालक टैम्पों पलटनें से घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
शहर के गंगा नगर कालोनी निवासी दिनेश शर्मा का 5 वर्षीय पुत्र रमन शर्मा अपने नाना सुधीर व नानी सुनीता के साथ जहानगंज दावत खानें गये थे| वह वापस टैंपो से वापस जा रहे थे| उसी दौरान बढ़पुर के निकट टैम्पों पलट गया| जिससे उसमे बैठे अन्य लोगों के साथ ही बालक रमन शर्मा भी घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की माँ पम्मी शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments