Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTशादी के एक दिन पूर्व दूल्हे की मौत से पसरा मातम

शादी के एक दिन पूर्व दूल्हे की मौत से पसरा मातम

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) शादी की खुशियाँ मातम में बदल गयी जब दूल्हे की ही मौत एक दिन पूर्व बिजली करंट से हो गयी| जिसके बाद परिवार में मातम छा गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नीबलपुर निवासी 21 वर्षीय राजीव जाटव पुत्र नारायण सिंह का विवाह हरदोई मचदेवरा सुल्तानपुर निवासी सीमा पुत्री श्रीकृष्ण से तय हुआ था| घर में विवाह की खुशियों ने अपना डेरा जमा लिया था| घर में रिश्तेदारों का जमाबडा चल रहा था| बीती रात अचानक कुछ यूँ हुआ की जिसकी किसी ने कल्पना किसी ने भी नही की थी| राजीव छत से नीचे उतर रहा था| उसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया| जिससे करंट लगनें से उसकी मौत हो गयी| राजीव की मौत से घरों में कोहराम मच गया| मृतक राजीव की माँ लडैती देवी, बहन मालती, छोटी बिटिया का रो-रो बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|  थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments