Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअमृतपुर हत्याकांड में पियूष के पिता ने भी तोड़ा दम

अमृतपुर हत्याकांड में पियूष के पिता ने भी तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते 7 मई को हुई पियूष हत्याकांड में घटना के तीसरे दिन घायल पिता ने भी दम तोड़ दिया| मृतक के भाई नें पिता की मौत होंने की पुष्टि की|
अमृतपुर कस्बा निवासी 23 वर्षीय पियूष अवस्थी की गला काटकर भूमि विवाद में हत्या कर दी गयी थी| जबकि उसके पिता दिनेश अवस्थी व माँ मीरा देवी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी| जिसके बाद दोनों घायल दम्पत्ति का लखनऊ में इलाज चल रहा था| मृतक पियूष के भाई अनूप अवस्थी ने बताया की दोपहर 2 बजे उनके पिता दिनेश अवस्थी ने लखनऊ में इलाज के दौरान अंतिम साँस ली| दिनेश अवस्थी की मौत की खबर आनें से परिजनों में कोहराम मच गया| उनकी पत्नी मीरादेवी का उपचार चल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments