Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व सैनिक के रुपयों का झोला दिनदहाड़े लूट ले गये बदमाश

पूर्व सैनिक के रुपयों का झोला दिनदहाड़े लूट ले गये बदमाश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बैंक से रूपये निकाल कर निकले पूर्व सैनिक का झोला लूटकर बाइक सबार बदमाश फरार हो गये| पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की|
थाना मऊदरवाजा के जसमई चौराहा निवासी किशन लाल राजपूत पूर्व सैनिक हैं| उनकी सातनपुर आलू मंडी में आढत भी है| सोमवार को दोपहर 12:50 बजे उन्होंने एसबीआई फर्रुखाबाद से डेढ़ लाख रूपये अपने खाते से निकालकर झोले में रख लिये| वह झोला लेकर बैंक के बाहर आये| किशन लाल ने बताया की उनकी बाइक ट्रांसफार्मर के पास खड़ी थी| उसके ऊपर भी एक बाइक खड़ी कर दी गयी| उन्होंने रुपयों का झोला अपनी बाइक में टांगकर उसके ऊपर पड़ी दूसरी बाइक हटानें लगा| उसी दौरान एक कुर्ता पैजामा पहने एक युवक आया और बाइक उठानें में मदद करनें लगा| मौका देखकर युवक झोला लेकर फरार हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments