Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवदिया से पुलिस लाइन तक तोड़ा अतिक्रमण, अनुसूचित वित्त निगम की भूमि...

नवदिया से पुलिस लाइन तक तोड़ा अतिक्रमण, अनुसूचित वित्त निगम की भूमि पर मिला कब्जा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को अतिक्रमण अभियान नवदिया से पुलिस लाइन तक चलाया गया| जिसमे जगह-जगह किये गये अतिक्रमण को तोड़ा गया| इस दौरान एक भाजपा नेता ने पालिका कर्मियों की नोकझोंक हुई|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में अभियान की शुरूआत हुई| बुलडोजर देखकर अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया| अतिक्रमण हटानें के दौरान जगह-जगह विवाद हुआ| नवदिया स्थित ठाकुर द्वारा मन्दिर के बाहर चबूतरा तोड़ने को  लेकर विवाद हो गया| लेकिन जिला प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नही चली छज्जा, चबूतरा या अतिक्र्मण कर बनायी गयीं दुकानें सभी को तोड़ा गया| नवदिया ठाकुर द्वारा मन्दिर के दरवाजे के सामने बना चबूतरा तोड़ने जेसीबी पंहुची तो भाजपा मंत्री अमन गुप्ता ने विरोध कर दिया| कहा की पीछे स्थित कब्रिस्तान की दीवार नही तोड़ी गयी तो मन्दिर का चबूतरा भी नही टूटेगा| काफी देर हुए नोंक झोंक के बाद जेसीबी नतमस्तक होकर वापस हो गयी| इसके बाद सड़क के किनारे के अतिक्रमण को तोड़ने हुए जेसीबी जिला जेल चौराहे पर पंहुची| जहाँ चौराहे पर अतिक्रमण कर बनायीं गयी दुकानें तोड़ी गयी| अनुसूचित वित्त निगम के नाम की जमीन कब्जा मिली| जिस पर दुकान बनी मिली| सिटी मजिस्ट्रेट ने शाम पांच बजे तक भवन खुद तोड़नें की प्रक्रिया शुरू करनें के आदेश दिये| यदि शाम 5 बजे तक भवन स्वामी खुद तोड़ना शुरू नही करते है तो फिर जेसीबी से तोड़े जायेंगे| पुलिस लाइन के सामने वाल्मीकि समाज के तकरीबन आधा दर्जन परिवार अतिक्रमण कर रह रहे है |उनके घरों में भी चूना डाला गया| लेकिन तोड़े नही लगे| नगर मजिस्ट्रेट ने कहा की जिलाधिकारी से इन परिवारों को आवास उपलब्ध करानें के लिए निवेदन किया गया है| उन्हें आवास मिलने पर ही उनके घरों को तोड़ा जायेगा|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments