Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएचसी पर कम मरीज देख डीएम सख्त, झोलाछापों पर कार्यवाही के आदेश

पीएचसी पर कम मरीज देख डीएम सख्त, झोलाछापों पर कार्यवाही के आदेश

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मरीजों की संख्या कम देख डीएम ने नाराजगी जाहिर की| उन्होंने कहा चिकित्सक सेवा भाव से कार्य करें|
रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकास खंड राजेपुर के ग्राम सबलपुर केस्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया| मेले में आशा अंजनी ने उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोष्टिक आहार के तरीके बताये| आशा ने बताया की गर्भवती महिला को हरे पत्तेदार सब्जी खाना चाहिए| इसके साथ  ही झोलाझाप चिकित्सकों से इलाज ना करानें की नसीहत की| डीएम ने आशाओं से कहा की वे गंभीरता से कार्य करे| उन्होंने मेले में मरीजों की संख्या कम होंने नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कहा स्वास्थ्य कर्मी सेवा भाव से कार्य करें केबल नौकरी समझ कर कार्य नही करें| मेले से पूर्व स्थानीय लोगों से सम्पर्क करनें की नसीहत दी| अस्पताल परिसर में घास और झाड़ियाँ साफ करनें के निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने पीएचसी अमृतपुर का निरीक्षण किया| जहाँ उन्हें व्यवस्था बेहतर मिली|
झोलाझाप चिकित्सकों पर होगी कार्यवाही
डीएम ने झोलाझाप चिकित्सक परशुराम, हिमांशु, जोगेंद्र, जगत व श्यामपाल जगतपुर के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments