Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeCRIMEट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर/राजेपुर संवाददाता) ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा ई-रिक्शा पर जा रहे चालक सहित चार गंभीर रूप  से घायल हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया| जहाँ से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
जनपद हरदोई के लोनार सकरा निवासी 50 वर्षीय रामचन्द्र अपनी पत्नी 48 वर्षीय रामकली व धनु नगला पचदेवरा हरदोई निवासी 35 वर्षीय सूरज कुमार व् चालक प्रदीप कुमार निवासी पचदेवरा के ई-रिक्शा से बैठकर अमृतपुर की तरफ जा रहे थे| उसी दौरान कुतलुपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से हल्की टक्कर लग गयी| जिससे ई-रिक्शा पर सबार चालक प्रदीप कुमार व अन्य तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये| चारों को सीएचसी में भर्ती कराया गया| जहाँ हालत गंभीर होनें पर उन्हें रिफर कर दिया गया| चारों को लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ चालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया| रामचंद्र ने बताया अपनी रिश्तेदारी कलेक्टर गंज में बृजपाल के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे| पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments