Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजहरीला पदार्थ खानें से विवाहिता की मौत

जहरीला पदार्थ खानें से विवाहिता की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गृह कलह से अजीज आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया| हालत खराब होनें से परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पंहुचे| उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नाला फिदाई खां(खड़ियाई) निवासी 40 वर्षीय रजनी पत्नी त्रिभुवेंद्रनाथ मिश्रा का विवाह बीते 14 साल पूर्व विवाह हुआ था| रजनी नें गृह कलह से खफा होकर जहरीला पदार्थ बीते शाम 5 बजे खा लिया| जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी| उसे उपचार के लिए डॉ० हरिदत्त के अस्पताल में भर्ती कराया गया| लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| मृतका के 13 वर्षीय पुत्री दिव्याशी व 11 वर्षीय पुत्र देव है| घटना की सूचना पर मायके के परिजन भी आ गये|
मृतका के पिता ने दी हत्या की तहरीर
मृतका रजनी के पिता मनोज कुमार त्रिवेदी निवासी तलैया साहवजादगान (माली वाली गली) मऊदरवाजा ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा की रजनी का पति त्रिभुवेंन्द्रनाथ मिश्रा, देवर योगेन्द्र नाथ मिश्रा, सास राधारानी मिश्रा, बात-बात पर रजनी के साथ मारपीट करते थे| शनिवार को उनके साथ मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी| तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments