Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहत्याकांड में घायल दम्पति की हालत नाजुक, हायर सेंटर रिफर

हत्याकांड में घायल दम्पति की हालत नाजुक, हायर सेंटर रिफर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पियूष हत्याकांड में घायल मृतक के माँ-बाप को लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया| लेकिन उन्हें हालत गंभीर होनें पर सैफई रिफर कर दिया गया|
दरअसल अमृतपुर कस्बे में युवक पियूष की गला रेतकर दबंगों ने भूमि विवाद में हत्या कर दी गयी थी| दबंगों की गोली से घायल मृतक पियूष के पिता दिनेश अवस्थी व माँ मीरादेवी को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जहाँ से दोनों को सैफई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया| परिजन दिनेश को डॉ० हरिदत्त के अस्पताल में भी उपचार हेतु ले लगे लेकिन चिकित्सक ने जबाब दे दिया| फिलहाल घायल दम्पत्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments