Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीसीटीवी में कैद हुए पियूष हत्याकांड के आरोपी, हथियारों से लैस आये...

सीसीटीवी में कैद हुए पियूष हत्याकांड के आरोपी, हथियारों से लैस आये नजर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पियूष हत्याकांड के आरोपियों के द्वारा युवक की गला रेतकर हत्या और उनके माँ-बाप को गोली मारने के दौरान आरोपियों सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये| जिसमे वह हथियारों के साथ फायरिंग करते दिख रहें है|
दरअसल अमृतपुर के कस्बा निवासी पियूष अवस्थी की हत्या और माँ-बाप को गोली मारने की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी| घटना के दौरान पुलिस ने पास में ही लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो उनमे आरोपी घटना को अंजाम देते नजर आये| आरोपियों के हाथों में कई हथियार दिख रहें हैं| जिसमे वह कई बार फायरिंग करते भी नजर आ रहें है| सनसनी हत्याकांड ने पुलिस के ऊपर भी सबालिया निशान उठ रहें है| जब पुलिस को पूरी घटना की जानकारी थी तो फिर आरोपियों पर पहले से ही शिंकजा क्यों नही कसा गया| स्थानीय अधिसूचना इकाई को भी भनक नही लगी की दोनों पक्षों में क्या उबाल चल रहा है| लेकिन घटना के बाद पुलिस पर सबालिया निशान उठ रहें है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments