Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकाजू की बर्फी व 20 हजार नही दिये तो कर दूंगा एनकाउंटर

काजू की बर्फी व 20 हजार नही दिये तो कर दूंगा एनकाउंटर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक पर जान लेवा हमला करने और एक किलो काजू की बर्फी व 20 हजार की नकदी ना देनें पर एनकाउंटर की धमकी देंने के मामले में दारोगा के खिलाफ वाद दर्ज किया गया है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी ने की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मछरटटा खंडजा अब्दुल रज्जाक निवासी भाजयुमो के जिला मंत्री अंकित तिवारी ने शहर की घुमना चौकी इंचार्ज कृष्ण नारायण यादव के खिलाफ कोर्ट में वाद दर्ज कराया है| जिसमे आरोप लगाया की बीते कुछ दिनों पूर्व उनके चाचा अन्नू तिवारी का विवाद खटकपुरा मोहल्ले के कुछ लोगों से हो गया था| जिससे चौकी इंचार्ज उनसे खुन्नस मानता है| बीते 1 मई 2022 को को करीब 10 बजे रात चौकी इंचार्ज कृष्ण नारायण यादव मोहल्ला खतराना में मोनू जनरल स्टोर पर मिले और गाली-गलौज करनें लगे| कहा की भाजपा का बड़ा नेता बनता है| जादा नेतागिरी उस दिन कर रहा था आज सबक सिखाता हूँ| अंकित ने वाद में आरोप लगाया की दारोगा ने उसके ऊपर जान से मारनें की नियत से अबैध तमंचे से फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल-बाल बच गये| चौकी इंचार्ज ने धमकी दी की यदि एक किलो काजू की बर्फी और 20 हजार रूपये नकद नही दिये तो तेरा अबकी बार एनकाउंटर कर दूंगा| तभी दौरान शुभम तिवारी, छोटू, पवन मिश्रा मौके पर आ गये|पूरी घटना देखी और ललकार उसे बताया| न्यायालय ने वाद दर्ज कर कोतवाली से मामले में आख्या तलब की है| इसके साथ 12 मई 2022 को आख्या के साथ प्रार्थना पत्र की सुनवाई की तिथि निहित की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments