Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलमंडी में ढाई दर्जन भवन व दुकानें तोड़नें का फरमान

पुलमंडी में ढाई दर्जन भवन व दुकानें तोड़नें का फरमान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को फतेहगढ़ चौराहे से पुल मंडी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया| जिससे कई जगह प्रशासन को विरोध का सामना भी करना पड़ा| लेकिन बुलडोजर के आगे किसी की भी नही चली| वहीं पुलमंडी में नाले के आगे बनी तकरीबन 25-30 दुकानें व आवास तोड़नें के आदेश दिये है| जिससे खलबली मच गयी है|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में अभियान फतेहगढ़ से सुबह निर्धारित 7 बजे से शुरू हो गया| पालिका के दो बुलडोजर अतिक्रमण पर अपना पीला पंजा चलाने लगे| जिससे फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली रोड़ पर हड़कंप मच गया| दुकानों, मकानों के आगे बनायी गयी पटिया,चबूतरा, रेलिंग जो भी मिला उसे बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया| अतिक्रमण अभियान फतेहगढ़ चौराहे से अतिक्रमण हटा कोतवाली रोड़ होता हुआ पुल मंडी आ धमका| जिससे अतिक्रमण कारी घबरा गये| पुल मंडी में नाले के आगे बने तकरीबन डेढ़ दर्जन मकान व दुकान सरकारी पैमाइश की जद में आ गये| अतिक्रमण की जद में आनें पर दुकानदारों में हड़कप मच गया| लेकिन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के सख्त के आगे किसी की दाल नही गली | उन्होंने सभी को अपना अतिक्रमण हटा लेनें का फरमान सुना दिया| नही हटाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments