Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसानों को बिजली ना मिलनें से सूख रही फसल

किसानों को बिजली ना मिलनें से सूख रही फसल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) किसानों की विभिन्य समस्याओं को लेकर भाकियू की पंचायत हुई| जिसके बाद भाकियू की पंचायत हुई और चेतावनी के साथ ज्ञापन सौंपा गया|भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने नेतृत्व में मोहम्मदाबाद के खिमसेपुर में पंचायत का आयोजन किया गया| जिसमे भाकियू नेताओं ने कहा कि ग्राम बराकेशव, व्लाक कमालगंज की बहोरा की चकबंदी प्रक्रिया निरस्त की जाये, माडल शंकरपुर में परिवार नियोजन के तहत पट्टे दिये| जिन्हें निरस्त किया गया है| उन्हें बहाल किया जाये| जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती होंनें से खड़ी फसल सूख रही है| लिहाजा 20 घंटे शासनादेश के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाये| बाहरी जनपदों से आ रहे भूसे की जिला बंदी समाप्त की जाये| नहरों व नाली में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाये| कुल 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित सीओ चकबंदी आरके सिंह, कोतवाल दिलीप कुमार बिंद को दिया| इसके साथ ही 9 मई तक सभी मांगों को पूरा करनें ही हिदायत दी गयी है| यदि मांगे पूरी नही हुई तो धरना प्रदर्शन करनें की चेतवानी दी| जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, मुन्नू लाल, रामगोपाल, लक्ष्मी शंकर जोशी, सत्यराम राजपूत, अरुण कुमार सिंह, रामवीर सिंह, मलिखान सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments