Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगली के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

गली के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गाँव की गली में कब्जा किये दबंग के खिलाफ समाधान दिवस में शिकायत की गयी थी| जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर आकर गली के अतिक्रमण को तुडवा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मोकलपुर में गली को लेकर आस्तीने कई पर खीचीं जा चुकी है| पुलिस कार्यवाही भी कर चुकी है| लेकिन विवाद का कोई रास्ता नही निकला| बीते दिनों आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की थी| बुधवार को तहसीलदार संतोष कुशवाहा, नायब तहसीलदार रविंद्र पाल, एसआई सुधा पाल लेखपाल गौरव व कानूनगो सत्येंद्र मौके पर पंहुचे और मजदूरों की मदद से हथौड़ा चलवा दिया| मुकेश के चबूतरे की नाप की गई उसके पास चबूतरे की जगह अधिक निकली व राजेंद्र ने भी गली पर अतिक्रमण फैला रखा था उनका भी तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments