Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस पीआरबी गाड़ी खड्ड में पलटी, तीन पुलिस कर्मी घायल

पुलिस पीआरबी गाड़ी खड्ड में पलटी, तीन पुलिस कर्मी घायल

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) पुलिस पीआरबी गाड़ी अचानक नीलगाय से टकराकर पलट गयी| जिससे उसमे बैठे तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया|
बीती रात लगभग 11 बजे थाना नवाबगंज की पीआरबी गाड़ी को नगला मन्न किसी सूचना पर जा रही थी| उसी दौरान कढ़ियुली नगला मन्न मार्ग पर अचानक सामने आए नीलगाय को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी| जिससे चालक सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनुज तिवारी,कांस्टेबल किरण पाल घायल हो गये| उन्हें सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments