Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरोड़बेज ने ब्रेक फेल होनें से कई को मारी टक्कर, आधा दर्जन...

रोड़बेज ने ब्रेक फेल होनें से कई को मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रोडबेज बस का ब्रेक फेल होनें से वह अनियंत्रित होकर कई वाहनों के टक्कर मारी| चालक नें तकरीबन एक किलोमीटर बाद बस को रोंक पाया|
जनपद बदायूं से होकर जा रही फर्रुखाबाद डिपो की बस अचानक ब्रेक फेल होने जाने से अनियंत्रित हो गयी|  जिससे इटावा बरेली हाईवे पर ट्रैक्टर चालक आशुतोष पुत्र सत्यपाल निवासी पट्टी दारापुर व चाचूपुर निवासी बलवीर मनसा नगला से भूसा लेकर चाचूपुर जा रहे थे| जिसकी ट्रैक्टर ट्राली में बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे ट्रैक्टर उछल कर प्रतीक्षालय पर जा गिरा| जिससे प्रतीक्षालय छतिग्रस्त हो गया| पास में ही फल की दुकान लगाये रामस्वरूप पुत्र नत्थू निवासी बदनपुर के फल फूट गये} जिससे लगभग 5 हजार का नुकसान हुआ| जमापुर से होते हुए बस ने बदनपुर सड़क किनारे खड़ी पिकअप में जोरदार टक्कर मारी| जिससे पिकअप में बैठी 7 वर्षीय बालिका भी घायल हो गया| दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों ने अपने जमापुर प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराया| चालक ने लगभग एक किलोमीटर दूर बस को रोंक पाया| पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया| फिलहाल बड़ा हादसा टला |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments