Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो साल बाद ईदगाहो में अदा की गई ईद की नमाज

दो साल बाद ईदगाहो में अदा की गई ईद की नमाज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को लगभग दो साल के बाद खुले आसमान के नीचे ईद की नबाज अदा की गयी| नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अल्लाह से वतन की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
शहर की नई ईदगाह व पुरानी ईदगाह में नमाजियों की भारी भीड़ जुटी। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। ईद को लेकर के सुबह से ही लोगों में उत्साह दिखाई दिया। लोग सुबह 6 बजे से ही ईदगाह में पहुंचने लगे। नई ईद ईदगाह में मुफ्ती मोअज्जम अली ने ईद की नमाज अदा कराई तो वही पुरानी ईदगाह में मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी ने ईद की नमाज अदा कराई। सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखीं| उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। कोरोना काल के दो वर्ष तक मस्जिदों और ईदगाहो में ईद की नमाज़ नही हो सकी थी। लेकिन इस बार सामान्य परिस्थितियां होने के चलते ईद को लेकर मुसलमानों में उत्साह देखते ही बना। बड़े बच्चे और महिलाओं ने एक दूसरे के घरों में पहुंच कर ईद की मुबारकबाद पेश की। शहर इमाम मुफ़्ती मोअज्जम अली ने कहा खुदा हमारे मुल्क व शहर में अमन और भाईचारा सलामत रखे।
दिन भर चलेगा खुशियाँ बाँटनें का दौर 
महीने भर तक खुदा की बंदगी करने के बाद रोजेदार के चेहरे पर ईद की अलग ही खुशी नजर आई। नमाज के बाद परिचित, दोस्त व रिश्तेदारों के यहां मुबारकबाद देने और मिलने मिलाने का दौर सवेरे से शाम तक चलता रहा। वहीं इस दौरान  ईद पर गुब्बारे, खिलौने और खाने पीने की दुकानें लगने से मेले जैसा माहौल हो गया।
इन जगहों पर अदा की गयी नबाज
नई ईदगाह में मुफ्ती मौलाना मोअज्जम अली, पुरानी ईदगाह में मुफ्ती शमशाद अहमद चतुर्वेदी,  दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में कारी फासीह मुजीबी, सुनहरी मस्जिद में मौलाना सैफ अली जैदी, मस्जिद काजी साहब में काजी सैयद मुतहिर अली नमाज ईद की नमाज, नूरे रहमानी मस्जिद में मौलाना रुस्तम अली मिस्बाही, ईदगाह फ़तेहगढ में मौलाना राशिद साहब,  खानकाह नूरिया चिश्तिया में  शाह फुरकान अहमद नूरी, रानी साहिबा मस्जिद में मौलाना अब्दुल मन्नान, फजले रहमानी मस्जिद में हाफिज मुमताज हुसैन,  बीबी साहिबा मस्जिद में मौलाना मोहम्मद वजीर उल्लाह एक मिनारा वाली मस्जिद में मौलाना कारी लईक अहमद ने नबाज अदा करायी |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments