Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदिव्यांग बालिका की ट्रेन से कटकर मौत

दिव्यांग बालिका की ट्रेन से कटकर मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पटरी के किनारे खेल रही दिव्यांग बालिका की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी| गार्ड ने शव रेलवे स्टेशन पंहुचाया| पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच की|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट निवासी स्वर्गीय तेज सिंह की 12 वर्षीय पुत्री शिखा रविवार शाम खेल रही थी| उसी समय कासगंज-लखनऊ ट्रेन आ गयी| जिसकी चपेट में शिखा आ गयी| गार्ड विवेक गुप्ता ने शव ट्रेन पर रखकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पंहुचाया| मृतका के चाचा उदयभान मौके पर आ गये| थाना मऊदरवाजा के दारोगा इंद्रजीत सिंह ने जाँच कर शव को कब्जे में लेजर शव विच्छेद गृह भेज दिया| मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments